NEWSPR डेस्क। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है. तेजस्वी यादव का जन्मदिन लालू परिवार बड़े ही धूमधाम से मना रहा है. तेजस्वी यादव ने अपना जन्मदिन अपने परिवार की मौजूदगी में ही आधी रात को बर्थ डे केक काटकर मनाया. इसी बीच लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मीडिया हाउसेस से बात करते हुए कहा कि उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव को सीएम की कुर्सी बर्थडे गिफ्ट के रूप में मिली है.
समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से इस बार तेजप्रताप चुनावी मैदान में हैं. सोमवार को हसनपुर रवाना होने से पहले राबड़ी आवास के पास तेजप्रताप यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि “तेजस्वी को हमने बहुत बड़ा गिफ्ट दे दिया है. उन्हें हमने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा दिया है.”
तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि “इस बार चुनाव में बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन को नकार दिया है. सीएम नीतीश को खुद ही रिपोर्ट कार्ड के बारे में मालूम है. कोरोना काल में बेरोजगारी और पलायन बिहार में बड़ा मुद्दा रहा हैं. सीएम नीतीश ने बिहार में मजदूरों, युवाओं और किसानों को ठगने का काम किया.”
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में तीन चरणों का मतदान 7 नवंबर को पूरा हो चुका है जिसके नतीजे 10 नवंबर को सामने आने वाले हैं. रिजल्ट आने से एक दिन पहले लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव हसनपुर के लिए रवाना हुए.