गोपालगंज: विधान पार्षद सह माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदार नाथ पांडेय ने कहा है कि शिक्षकों के हक की लड़ाई हमारी प्राथमिकता रही है। जो अनवरत जारी रहेगी। उन्होंने यह बातें रविवार को स्थानीय एसएस बालिका उच्च विद्यालय में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कैलाश राय की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति शिक्षक की त्याग, तपस्या किसी ऋषि मुनि से कम नहीं है। शिक्षक सदैव जागृत अवस्था में रहते हैं तथा पूरे होश व जोश के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं।
श्री पांडे ने सेवा शर्त नियमावली पंचायती राज से अलग करने, माध्यमिक शिक्षकों के लिए लेवल 7, उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए पे लेवल 8 लागू करवाने व ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा मुहैया कराने की वचनबद्धता को दोहराया।
माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव शिवेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षक सभ्य समाज का निर्माता होता है। हमें अपने संघ और अपने अध्यक्ष पर पूर्ण भरोसा है। हमें अध्यक्ष केदारनाथ पांडे के नेतृत्व में ही सफलता मिलेगी। इतिहास गवाह रहा है। कई सफलताएं भी मिली हैं और हम लोग आशा भी लगाए हैं कि हमें हमारा अधिकार मिलेगा। इस मौके पर जिला सचिव उमेश चंद्र पांडे, अनुमंडल सचिव शिवेंद्र कुमार, नवनीत कुमार मिश्रा, जमशेद आलम, भारत भूषण, मोहम्मद कलामुल्ला, पंकज गुप्ता, अरुण कुमार पांडे, सुरेंद्र यादव, सुरेंद्र नाथ तिवारी, हिमकर, राजेंद्र दुबे सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।