पटनाः देश और दुनिया में कोरोना का संकट बढ़ते जा रहा है। वहीं बिहार में भी तेजी से कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। बिहार में रविवार को फिर से कोरोना के 99 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 7602 हो गई है। इसकी जानकारी बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने दी है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मिले 99 नए मरीजों में से बांका से 9, भागलपुर से 9, भोजपुर से 2, दरभंगा से 32, जहानाबाद से 1, किशनगंज से 3, मधेपुरा से 2, मुंगेर से 2, नालंदा से 1, नवादा से 3, पटना से 5, रोहतास से 5, समस्तीपुर से 18, सिवान से 4, वैशाली से 1, पश्चिमी चम्पारण से 2 मरीज मिले हैं।
ये भी पढ़ें- मिशन 2020 के लिए यह काम करेगी विकासशील इंसान पार्टी, मुकेश सहनी की घोषणा
वहीं भारत में कोरोना का आकड़ा 4 लाख के पार जा चुका है। पिछले 24 घंटे में 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, इस दौरान कोरोना की जांच की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोविड-19 से कुल संक्रमितों की संख्या 4 लाख 10 हजार 461 पहुंच गई है। पिछले एक दिन में 15 हजार 413 नए मामले सामने आए हैं। अभी तक 1 लाख 69 हजार 451 सक्रिय मरीज हैं और 2 लाख 27 हजार 756 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13 हजार 254 हो गया है।