NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना जारी है और एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला जारी है। इस बीच खबर ये आ 11.37 मधेपुरा सदर जदयू के निखिल मंडल 2442 मतों से आगे चल रहे है। बिहारीगंज जदयू- जदयू निरंजन मेहता 2443 मतों से आगे चल रहे है। आलमनगर जदयू नरेंद्र नारायण यादव 7678 मतों से आगे चल रहे है। सिंहेश्वर जदयू, डॉ रमेश ऋषिदेव 3455 मतों से आगे चल रहे है।
चुनाव परिणाम को देखते हुए राजद कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. फिलहाल राजद कार्यालय में कोई बड़े नेता मौजूद नहीं है. लेकिन काफी संख्या में कार्यकर्ता अंदर लगी एलईडी पर चुनाव परिणाम देख रहे हैं.
इसके अलावा पूर्वी चंपारण मतगणना के अनुसार मधुबनी में भाजपा के राणा रणधीर राजद के मदन प्रसाद से चौथे राउंड के बाद 781 मतो से आगे हैं। इसके अलावा गोविंदगंज-भाजपा के सुनीलमणि तिवारी कॉंग्रेस के ब्रजेश पांडेय से चौथा राउंड के बाद आगे हैं।