NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं और एनडीए ने भारी बहुमत के साथ अपनी जीत दर्ज कर ली हैं। परिणाम सामने आने साथ ही एनडीए समर्थकों में जश्न का माहौल है और बीजेपी कार्यकर्ता पटना की सड़कों पर नाच-गाकर अपनी खुशियां मनाने में जुटी हुई हैं। नतीजों के बाद सियासी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमा नहीं हैं बल्कि और भी तेज हो चुकी हैं।
पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान पर निशाना साधा हैं और कहा कि जिस पर बैठें उस शाखा को नहीं काटा करते लेकिन चिराग पासवान ने वही किया और खुद ही गिर गए।
आपको बता दे की जीतनराम मांझी की पार्टी HAM ने इस बार एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा जिसके बाद इस चुनाव में चार सीटों पर कब्जा जमाया हैं। खुद पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी भी इमामगंज सीट से जीत दर्ज करने में सफल रहे है। वहीं नतीजों के बाद पूर्व सीएम मांझी ने लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान पर तंज किया है।
उन्होंने कहा कि एक कहावत है, “उस शाखा को मत काटो जिस पर तुम बैठते हो”। उसी तरह, चिराग पासवान जिस हिस्से का हिस्सा था, उसको ही हराने की दिशा में काम किया। परिणाम स्पष्ट है, शाखा काट दी गई है, लेकिन वह भी गिर गया … ‘अपनों चिराग से भस्म हो गई है।” मांझी ने आगे कहा, ‘अपने ही चिराग से भस्म हो गए वो।’