पटनाः देश और दुनिया में कोरोना का संकट बढ़ते जा रहा है। वहीं बिहार में भी तेजी से कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। बिहार में रविवार को कोरोना को लेकर दूसरा अपडेट आया है जिसमें बिहार स्वास्थ्य विभाग ने 63 नए मरीज मिलने की बात कही है। जिसके बाद बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 7665 हो गई है। इसकी जानकारी बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने दी है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे अपडेट में जानकारी देते हुए बताया कि 63 नए मरीजों में से भागरपुर से 2, भोजपुर से 5, बक्सर से 1, दरभंगा से 1, जहानाबाद से 2, कटिहार से 6, मधेपुरा से 1, मधुबनी से 11, नालंदा से 1, पटना से 10, पूर्णिया से 7, रोहतास से 2, सीतामढ़ी से 8, सिवान से 6 मरीज मिले हैं।
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित होमगार्ड जवान की एम्स में ईलाज के दौरान मौत
वहीं इससे पहले रविवार को ही कोरोना के लेकर आए पहले अपडेट में 99 नए मरीज मिले थे। आपको बता दें कि रविवार को दोनों अपडेट मिलाकर अब तक 162 नए मरीज मिल चुके हैं। आज रोना लेकर आए पहले अपडेट में बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 99 नए मरीजों में से बांका से 9, भागलपुर से 9, भोजपुर से 2, दरभंगा से 32, जहानाबाद से 1, किशनगंज से 3, मधेपुरा से 2, मुंगेर से 2, नालंदा से 1, नवादा से 3, पटना से 5, रोहतास से 5, समस्तीपुर से 18, सिवान से 4, वैशाली से 1, पश्चिमी चम्पारण से 2 मरीज मिले हैं।