NEWSPR डेस्क। बिहार चुनाव की जंग तो ख़तम हो गई हैं और परिणाम भी घोषित हो चुके हैं पर सियासी जंग खत्म होती नजर नहीं आ रही हैं। जहा एक तरफ प्रत्येक पार्टी नई रणनीतियाँ बनाने में लगी हुई हैं वही दूसरी तरफ कुछ नेताये अपनी बयानबाजी में एक दूसरे पर हमला करते दिखाई पड़ रहे हैं। आज सुबह से पार्टियों के दल की बैठक की जा रही हैं।
आपको बता दे की राबड़ी आवास पर ही महागठबंधन की बैठक शुरू हुई, जिसमें 110 विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के साथ-साथ महागठबंधन का नेता भी चुना लिया और तेजस्वी के नाम पर मुहर लगा दी। इस बैठक में राजद के साथ कांग्रेस और वामदल के विधायक भी मौजूद थे।
इसी बीच आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का ने बड़ा बयान देते हुए कहा हैं की तेजस्वी आरजेडी और महागठबंधन विधायक डाल के नेता चुने गए. उन्होंने आगे कहा की छल बल से उन्हें हराया गया हैं। जीत उनकी होनी थी पर उन्हें जानबूझ कर हरा दिया गया. इसके अलावा उन्होंने कहा की जनादेश उनके पक्ष में हैं और जनता ने जो उन्हें जो जिम्मेवारी दी है वो वह सदन से लेकर सड़क तक उसे पुरे निष्ठा के साथ निभायेंगे।
इसके अलावा कांग्रेस के कम सीटों पर पूछे जाने पर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बयान दिया की इस पर अब कुछ बोलने का समय नहीं। आपको बता दे की बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को घोषित किया गया जिसमे NDA ने भरी बहुमत के साथ अपनी जीत तय की हैं।