मिट्टी के नीचे दबे बोरे में कंकाल मिलने से मची सनसनी, कंकाल देखने के लिए ग्रामीणों का उमड़ा हुजूम

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। आपने एक कहावत तो सुना होगा, खोदा पहाड़ निकली चुहिया, कुछ ऐसा ही मामला आज मोतिहारी के हरसिद्धि के कन्छेदवा में देखने को मिला जहां एक मकान के निर्माण के लिए खोदे जा रहे गड्ढे में बोरे में बंद एक कंकाल मिला।

देखते ही देखते ये खबर पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैली व सैकड़ो की संख्या में वहां ग्रामीण जमा हो गए। सबकी अपनी अपनी राय थी, लेकिन अंततः ये सहमति बनी की ये कंकाल उसी गांव में रहने वाले एक साधु बाबा की है जो पिछले तीन सालों से एका एक गायब हो गए थे.

जिसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज है व ग्रामीण उनकी खोज कई वर्षों से कर रहे है । बस क्या था सबने एक स्वर में कहना शुरू किया कि ये बाबा का ही कंकाल है। कई लोगो ने मीडिया के सामने भी स्वीकार किया कि ये कंकाल बाबा का ही है और लोगो को आरोपित भी करने लगे ।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना हरसिद्धि थाने को दी और जब पुलिस गांव में उक्त स्थल पर पहुची तो वही कहानी चरितार्थ हुई ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ वही हरसिद्धि थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने उक्त जानवर के हड्डी को लेकर थाने चले गए व गांव में अपवाहों का दौर जारी है।

Share This Article