NEWSPR डेस्क। यूपी के पीलीभीत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ वन विभाग में पीलीभीत में तैनात एसडीओ हेमंत कुमार सेठ सामाजिक वानिकी प्रभाग पीलीभीत में पूरनपुर रेंज के निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान ही वन विभाग के दारोगा बाबूराम पर भड़क गए.
जिसके बाद वर्दी में तैनात दारोगा को मुर्गा बनाया और उठक बैठक कराया. इस दौरान विभाग के कई कर्मी भी मौजूद थे. दारोगा ने उत्तर प्रदेश सहायक वन कर्मचारी संघ की जिला शाखा को लिखित रूप में शिकायत की. जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया है. कर्मचारी अधिकारी पर भड़के हुए हैं.
कार्रवाई करने की कर रहे मांग
दारोगा के अपमान करने पर विभाग के कर्मी गुस्से में हैं. इस मामले की जांच की मांग और दोषी एसडीओ पर कार्रवाई की मांग कर रहे है. बताया जा रहा है कि एसडीओ मथुरा में भी तैनाती के दौरान अक्सर कर्मचारियों के साथ गाली गलौच करते थे. वही, संघ ने कहा कि वर्दी का अपमान किसी कर्मचारी का नहीं बल्कि राज्य और उसके प्रतीकों का अपमान है. उनपर राजद्रोह के तहत कार्यवाही होनी चाहिए