पटना डेस्क
पटनाः अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर अब अभिनेता और दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सांसद मनोज तिवारी ने भी संदेह व्यक्त करते हुए पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। सोमवार को वह सुशांत के पटना स्थित आवास पर उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे।
सुशांत की मौत को लेकर दुखी नजर आए मनोज तिवारी ने कहा कि न सिर्फ बिहार, बल्कि विश्व में लोग सुशांत की मौत से दुखी हैं। उन्होंने कहा कि छोटे से शहर के जाकर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना और कामयाबी हासिल करना आसान नहीं होता है। हम सबने इस परेशानी को झेला है।
महाराष्ट्र सरकार से करेंगे मांग
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जिन हालात में सुशांत की मौत हुई है, उसको लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है। जो आत्महत्या के कारणों को लेकर संदेह उत्पन्न करता है। इन सभी तथ्यों की उच्तस्तरीय जांच जरूरी है। ताकि सच्चाई सामने आ सके। भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रह चुके मनोज तिवारी ने कहा कि वह सुशांत की मौत की जांच सीबीआई से कराने के लिए महाराष्ट्र सरकार से और केंद्र सरकार से मांग करेंगे।
इससे पहले सुशांत राजपूत के घर पहुंचे मनोज तिवारी ने उनके पिता केके सिंह और परिवार के लोगों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।