जेडीयू में हो सकता है ‘हम’ पार्टी का विलय, महागठबंधन से संबंध तोड़ने की तैयारी में पूर्व सीएम मांझी

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

पटनाः विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी चालें चलनी शुरू कर दी हैं। इसमें सबसे बड़ा झटका बिहार में सरकार बनाने की तैयारी कर रहे महागठबंधन को लगता नजर आ रहा है। संगठन के सबसे प्रमुख भूमिका रखनेवाले प्रदेश के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी का विलय जदयू में हो सकता है। बताया जा रहा है कि इसके लिए तैयारी पूरी हो गई है और सिर्फ औपचारिक घोषणा होना बाकि है।

माह के अंत तक विलय की संभावना

पूर्व सीएम की मानें तो आगामी 26 जून को पार्टी की बैठक बुलाई गई है। जिसमें कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी, जिसके बाद पार्टी के आगे के कदम के बारे में निर्णय लिया जाएगा। माना जा रहा है कि यह बैठक औपचारिकता के लिए बुलाई गई है और जदयू में हम का विलय निश्चित है। खुद मांझी अपना मन बना चुके हैं। वह इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर सकते हैं। संभावना है कि माह के अंत तक हम का जदयू में विलय हो सकता है।

तेजस्वी को कैंडीडेट बनाने को लेकर थे नाराज

पिछले कुछ समय जीतन राम मांझी महागठबंधन से नाराज चल रहे थे। खासकर, राजद द्वारा तेजस्वी यादव को संदठन का सीएम कैंडीडेट बनाए जाने को लेकर कई बार खुलकर राजद की आलोचना कर चुके थे। इसके अलावा संगठन की रणनीतियों को लेकर भी वह नाराज थे।

क्या पड़ गई महागठबंधन में फूट

मांझी का एनडीए के साथ जाने की खबर सामने आने के बाद महागठबंधन में फूट पड़ने की संभावना बढ़ गई है। वहीं चुनाव में एनडीए की दावेदारी मजबूत हो सकती है। पिछड़ी जातियों में मांझी का एक बड़ा वोट बैंक है, जो एनडीए को मिल सकता है।

Share This Article