पटना डेस्क
पटनाः बिहार विधान परिषद के नौ सीटों के चुनाव के लिए राजद ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा अभी नहीं की है। इसी बीच राघोपुर से पूर्व विधायक रहे उदय नारायण उर्फ भोला बाबू को चुनाव में राजद की तरफ से टिकट देने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में समर्थक राबड़ी आवास पहुंचे। उम्मीदवार न बनाने को लेकर समर्थकों में भारी आक्रोश नजर आ रहा था। इस दौरान तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। बता दें कि खुद तेजस्वी यादव राघोपुर से विधायक हैं। ऐसे में पार्टी के लिए परेशानी बढ़ सकती है।
पार्टी से नाराज नजर आ रहे थे समर्थक
सैकड़ों की संख्या में पटना स्थित लालू आवास पहुंचे भोला बाबू के समर्थकों ने बताया कि हमारे विधायक चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में नजर नहीं आते हैं, जबकि भोला बाबू हमेशा हमारे साथ खड़े नजर आते हैं। ऐसे में एमएलसी के लिए भोला बाबू को राजद का टिकट मिलना चाहिए। समर्थकों ने कहा कि ऐसा नहीं होने पर विधानसभा चुनाव में परिणाम भुगतना होगा
बता दें कि राघोपुर लालू परिवार का गृह सीट रहा है, जहां पूर्व सीएम राबड़ी देवी विधायक रह चुकी हैं। फिलहाल, तेजस्वी यादव राघोपुर से विधायक हैं। जिनके लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।