NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के जीत के बाद लगातार एनडीए के पार्टी अपने दल के साथ बैठक कर नई सरकार बनाने की रणनीतियों में लगी हुई हैं। आज जदयू के प्रमुख नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे। डिप्टी सीएम को लेकर लोगों के बीच काफी उलझने हैं लेकिन अब इस बात पर मुहर लग चुकी हैं की सुशील कुमार मोदी इस बार डिप्टी सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद आज जदयू के प्रमुख नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नीतीश कैबिनेट की भी शपथग्रहण आज ही होगी जिसको लेकर मंत्रिओं की सूचि राजभवन को सौंप दी गई हैं।
सुशील मोदी, जो कि नीतीश कुमार की पिछली कैबिनेट में उप मुख्यमंत्री थे और 2020 के विधानसभा चुनावों से पहले बिहार में भाजपा विधायक दल के नेता थे उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा हैं “भाजपा और संघ परिवार ने 40 साल के राजनीतिक जीवन में मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं उस जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा जो मुझे दी जाएगी। कोई भी पार्टी कार्यकर्ता का पद नहीं छीन सकता है।”