डेस्क। हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं जहा वैन के पलटने से 7 मजदूरों की मौत हो गई हैं। घटना मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर साेमवार की सुबह का हैं जहां जिला मुख्यालय मंडी से दो किलोमीटर दूर पुलघराट के पास सुकेती की खाई में पिकअप वैन के गिरने से कटिहार के सात मजदूरों की हादसे में मौत हो गई।
हादसे में वैन का चालक भी गंभीर है जिसके बाद उसे इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा सभी सात शवों की पहचान हो गई है। सभी मजदूर लुधियाना से बल्ह हलके के नेरचौक आ रहे थे।
रविवार देर रात काे सातों कीरतपुर में हरियाणा रोडवेज की बस में सवार हुए थे। सातों ने नेरचौक का टिकट लिया था। नेरचौक में किसी ठेकेदार के पास काम करना था। नींद में होने की वजह से सातों मंडी पहुंच गए। परिचालक के आवाज लगाने पर नींद से जाग मंडी बस स्टैंड पर उतर गए। इसके बाद ठेकेदार से संपर्क साधा।
ठेकेदार ने सातों को मंडी से लाने के लिए पिकअप वैन भेजी। सातों वैन में बैठ कर नेरचौक आ रहे थे। पुलघराट के पास वैन अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ सुकेती की खाई में गिर गई। इससे सातों लोगों की मौके पर मौत हो गई। उस समय वहां से गुजर रहे दूसरे वाहन के चालकों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सभी शवों को खड्ड से निकाल कर क्षेत्रीय अस्पताल मंडी पहुंचाया गया।
पुलिस की जांच में पता चला की सातों मजदुर बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले थे। कदवा के तेतलिया पंचायत तैयबपुर मो. इमरान (25 वर्ष) वार्ड संख्या 12, मोहम्मद फैयाज (22 वर्ष) वार्ड संख्या-5, मो. साजिद (25 वर्ष) तेतालिया पंचायत पंचायत के रैयापुर कुरहेला वार्ड संख्या-5, मो. सब्बीर (26 वर्ष) तेतालिया पंचायत के वार्ड संख्या-11 उफरैल निवासी, मो. सहवान (30 वर्ष) वार्ड संख्या- 11 उफरैल, अनवारुल हक (24 वर्ष) शिकारपुर पंचायत निवासी, मो. हसरत आलम (35 वर्ष) गोपीनगर पंचायत के भोला डांगी गांव निवासी।
घटना के बारे में बताया जा रहा हैं की वैन चालक की लापरवाही के कारण ये दुर्घटना हुई। मामले के बारे में मृतक के परिजनों को फोन से सूचित किया गया है। परिजनों के आने पर उपरोक्त सभी मृत व्यक्तियों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।