राजद नेता ने एआईएमआईएम विधायक शाहनवाज आलम के घर में घुसकर की मारपीट

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। सीमांचल के गांधी के बारे में शायद नई पीढ़ी के लोग उतना नहीं जानते हो. लेकिन जो लोग मरहूम तस्लीमुद्दीन को जानते हैं, आज भी यादकर के भावुक हो जाते हैं. एक दौर में तस्लीमुद्दीन की छवि सीमांचल इलाके में काफी चर्चित रहा. पिता की विरासत संभालने के बजाय आज स्थिति ये है कि बेटे आपस में ही लड़ रहे हैं. शाहनवाज आलम की पत्नी ने आरोप लगाया है कि जेठ सरफराज आलम अपने समर्थकों के साथ सिसौना स्थित आवास में घुसकर उनसे, मां व बेटी के साथ न केवल दुर्व्यवहार किया, बल्कि विधायक पति को जान मारने की धमकी भी दी. घटना के समय विधायक शाहनवाज अररिया में थे. सूचना के बाद विधायक तुरंत जोकीहाट सिसौना पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी डीएम, एसपी, एसडीपीओ आदि अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंच आला अधिकारियों ने मामले की छानबीन की.

वहीं विधायक की पत्नी गजाला खातून ने जोकीहाट पुलिस स्टेशन में अपने जेठ सरफराज आलम सहित 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में जिन लोगों को नामजद किया गया है, उनमें पप्पू पासवान, राशिक अंजूम, बबलू, अरशद, युवा राजद के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार उर्फ बिट्टू, मुखिया फिरोज, हाजी खलील व सात अज्ञात शामिल हैं.

Share This Article