एक माँ ने ठुकराया तो दूसरी माँ ने अपनाया, झाड़ी में पड़े नवजात बच्चे को मिला घर

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार के औरंगाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई हैं जहाँ एक नवजात शिशु झाड़ियों में पड़ा मिला। घटना औरंगाबाद के रफीगंज थाना क्षेत्र की हैं जहां एक माँ ने नवजात को जन्म तो दिया पर उसे झाड़ियों में फेकर चली गई। जहाँ एक माँ ने नवजात को जन्म देकर झाड़ी में फेंक दिया था, वही दूसरी माँ ने से अपना लिया।

मामला औरंगाबाद के रफीगंज थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गाँव के पास की है। रफीगंज मखदुमपुर देवी स्थान के समीप एक नवजात शिशु झाड़ी में फेंका हुआ था जिसे जैतिया से रफीगंज पढ़ने आ रहे छात्रों ने देखा और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर दाल दिया।

छात्रों के वीडियो बनाने के दौरान गांव के कई लोग वहाँ पहुँच गए और नवजात को प्राथमिक उपचार हेतु तिवारी बीघा एक निजी अस्पताल में ले गए जिसके बाद मखदूम पुर निवासी प्रमोद विश्वकर्मा के यहां आये हुये उनके रिश्तेदार, कासमा थाना क्षेत्र के कुमाउँनी ग्राम निवासी मनदीप कुमार और उनकी पत्नी रूबी कुमारी ने उस बच्चे को गोद ले लिया।

बच्चे को गोद लेने के बाद दम्पति बहुत भावुक हो गए और उन्होंने कहा की वह नवजात बच्चे को पढ़ा लिखा कर एक अच्छे मुकाम पर पहुचायेंगे। उसके आगे उन्होंने ये भी बताया की उनकी शादी को 10 साल हो गए परंतु उन्हें संतान सुख प्राप्त नही हुआ जिसके बाद उन्हें नवजात के मिलने से बहुत ख़ुशी हैं की आज छठ पर्व के दिन उन्हें लक्ष्मी मिली है।

Share This Article