झारखण्ड : 7 बार चुनाव जीत चुके नलिन सोरेन बने उत्कृष्ट विधायक

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। उत्कृष्ट विधायक के चयन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर आज बैठक हुई जिसमे स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर के अलावा चयन समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। आपको बता दे की विधानसभा के सदस्य शिशिर कुमार झा,सोमेन कुमार शिव, लक्ष्मी मछुआ, मनोज कुमार, हेलेना कंडुलना को कर्मी पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा कोविड काल मे किये गए कार्य के लिए रिम्स की रामरेखा को भी विशेष पुरस्कार दिया जाएगा.

आपको बता दे कि झारखंड की राजनीति में खासा दखल रखने वाले नलिन सोरेन विधानसभा के सदस्‍य हैं. दुमका जिले के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में नलिन सोरेन का किसान और मजदूर वर्ग के मतदाताओं पर अच्‍छी पकड़ मानी जाती है. इसके अलावा वह लगातार 7 बार चुनाव जीत चुके हैं.

नलिन सोरेन का जन्‍म 1948 में जादू सोरेन के घर हुआ था. 12वीं की शिक्षा पूरी करने बाद नलिन सोरेन ने विज्ञान से स्‍नातक करने के इरादे से भागलपुर विश्‍वविद्यालय में प्रवेश लिया, लेकिन वह विभिन्‍न कारणों के चलते पहले साल का कोर्स ही पूरा कर सके.

शुरूआत से ही राजनीतिक विचारों से प्रभावित रहे नलिन सोरेन ने सक्रिय राजनीति में उतरने का मन बना लिया और झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ जुड़ गए. 2014 के विधानसभा चुनाव में वह झामुमो की ओर शिकारीपाड़ा सीट से चुनाव लड़े और जीतकर विधायक बने। इससे पहले भी नलिन सोरेन विधायक चुने जा चुके हैं.

Share This Article