सीएम आवास में छठ पूजा करेंगे नीतीश कुमार, लालू आवास इस साल भी रहेगा सूना

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार में महापर्व छठ की आस्था बहुत हैं और लोग इसे पूरे मन,निष्ठा और अनुशाषन के साथ मानते हैं। तमाम नेता भी इसे काफी धूमधाम और उत्साह से मानते हैं पर इस साल भी लालू परिवार के घर पुरानी रौनक देखने को नहीं मिल रही है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस साल भी छठ पूजा नहीं कर रही हैं. बीते कई सालों से राबड़ी देवी ने छठ पूजा नहीं की है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा हैं क्यूंकि लालू परिवार का छठ हमेशा चर्चाओं में रहा है. जब कभी भी राबड़ी देवी ने छठ पूजा की हैं, देश भर की नजरें लालू परिवार के ऊपर टिकी रही हैं।

इसके अलावा एक आड़े मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परिवार के लोग यहां पहले से छठ करते आए हैं और इस बार भी उनकी भाभी छठ व्रत कर रही हैं. कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री आवास के अंदर बने छोटे तालाब में ही वह भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे. हालांकि इस बार खरना पूजा पर मुख्यमंत्री आवास में लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया. कोरोनावायरस के बीच ही मुख्यमंत्री ने खरना का प्रसाद खाया.

सीएम के अलावा बिहार की नई डिप्टी सीएम रेणु देवी अपने बेतिया स्थित पैतृक आवास पर छठ पूजा कर रही हैं. छठ पूजा के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. राज्यपाल फागू चौहान के अलावे बिहार के डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद, रेणु देवी, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने प्रदेशवासियों को छठ की बधाई दी है.

Share This Article