EXCLUSIVE:अपराधियों ने छठ घाट पर 5 लोगों को मारी गोली, तीन लोग गंभीर रूप से घायल…

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। आस्था के छठ पर्व को लेकर लोग भट उत्साहित हैं और आज छठ पर्व का अंतिम दिन हैं। आज के दिन व्रती सुबह सूर्य उदय होते ही सूर्य देव को अर्घ्य देते है और उनकी पूजा करते हैं। एक तरफ जहां छठ पर्व को लेकर लोगों में उत्साह हैं तो वही दूसरी तरफ इस वक्त सिवान के छपरा से एक की बड़ी खबर आ रही है. यहां पर छठ घाट पर अपराधियों ने पांच लोगों को गोली मार दी है. जिसमें तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

यह घटना मांझी के मुबारकपुर की है जहां घाट पर अचानक अपराधियों ने 5 लोगों को गोली मार दी। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जेल से छूटे एक अपराधी ने छठ घाट पर अचानक पांच लोगों को गोली मार दी. जख्मी लोगों में ऋतिक सिंह, गिरिजा देवी और सोनू सिंह को छपरा रेफर कर दिया गया है. जबकि गोलू सिंह और सुधीर सिंह का इलाज एकमा में चल रहा हैं.

घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस के जवान घाट पर पहुंचे हुए हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए है. इस घटना के बाद पर्व के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अब तक सप्ष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधियों ने क्यो गोली मारी है. गोली मारने वाले कौन है.

घाट पर डर का माहौल बना हुआ है. बिहार में कम से कम नवरात्रि और छठ पर्व के दौरान अपराधिक घटनाएं नहीं होती थी. दोनों पर्व के दौरान कई बार क्राइम जीरो हो जाता था, लेकिन इस बार छठ घाट पर गोली मारने की घटना हुई है. जिससे लोग हैरान है.

Share This Article