बीजेपी अध्यक्ष ने बिहार चुनाव में NDA कि जीत की बताई असली वजह, दिया बड़ा बयान

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। कोरोना काल में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने अपनी जीत पर भले ही मुहर लगा ली हैं लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्पष्ट तौर पर मानना है कि कोरोना काल में मोदी सरकार ने देशवासियों के लिए जो काम किया उसी का नतीजा था कि बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए ने अपनी जीत हासिल की।

जेपी ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी जो चुनाव हुए उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कोरोना प्रबंधन को लेकर उठाए गए कदम पर जनता ने मुहर लगाईं हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि जब कोरोना की महामारी के बीच लोग परेशान थे, रोजगार छीन रहा था वैसे दौर में मोदी सरकार ने कई बड़े फैसले किए.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए अचानक लगाए गए लॉकडाउन के बीच लोगों तक ना केवल मदद पहुँचाई बल्कि उनको वापस अपने घरों तक भी पहुँचाया। इन् सारे फैसलों के वजह से ही चुनाव पर बड़ा प्रभाव पड़ा और जीत हासिल हुई।

जेपी नड्डा ने दावा किया है कि बिहार में चुनाव जीतने के पीछे कोरोना प्रबंधन सबसे बड़ा फैक्टर रहा। इसके अलावा आपको याद दिला दें कि मोदी सरकार ने ना केवल कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त अनाज मुहैया कराया बल्कि डायरेक्ट कैश बेनिफिट भी दिया गया. बीजेपी का दावा है कि इन्हीं फैसलों के कारण जनता के बीच उसकी लोकप्रियता बढ़ी और केंद्र सरकार के कामकाज का ही नतीजा है कि बिहार चुनाव में पार्टी को जीत हासिल हुई.

Share This Article