पूरे बिहार में आज से कोरोना को लेकर विशेष अलर्ट जारी, निर्देश का करना होगा पालन

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा हैं। कई राज्यों का मानना हैं कि कोरोना की दूसरी लहर की शुरुवात हो चुकी है जिसके लिए अब सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे।

कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होने के बाद बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर मंगलवार यानी आज से विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर राज्य भर में विशेष अलर्ट जारी रहेगा।

इस दौरान मास्क जांच अभियान तेज किया जाएगा। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने जिलों में मास्क को लेकर वाहन और दुकानों पर विशेष ध्यान दें।

जिलों को कहा गया है कि बिना मास्क के वाहन चलाने वाले बस, टेम्पो, कार, बाइक और उसमें सफर करनेवाले यात्रियों की जांच करें। बिना मास्क पहने वाहन चलाने पर वाहन को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।

इसी प्रकार मॉल और दुकानों पर मास्क की जांच की जाएगी। बिना मास्क पहने दुकानदार सामग्री की बिक्री कर रहे हों या बिना मास्क पहने खरीददारों को सामान बेच रहे हो तो वैसे दुकानों का शटर गिरा दिया जाएगा।

आपको बता दे की इससे पहले दिल्ली सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्त कानून बनाये जहां लोगों के मास्क ना पेहनने पर उन्हें 2,000 का जुर्माना भरना होगा।

 

Share This Article