NEWSPR डेस्क। कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ता चला जा रहा हैं जिसको लेकर केंद्र सरकार काफी चिंतित हैं। इसी के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अहम बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधे संवाद कर रहे हैं, जिसमें कुछ राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामलों पर बात हो रही है।
आपको बता दे कि पीएम की अगुवाई में राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना पर बैठक जारी है. इस बैठक में अमित शाह भी शामिल हैं और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय की ओर से बैठक की तस्वीरें जारी की गई हैं.
इसके अलावा सभी राज्यों के साथ कोरोना वैक्सीन के वितरण की नीति पर भी बात होगी। पिछले कुछ दिनों में वैक्सीन को लेकर दुनियाभर से सकारात्मक खबरें आई हैं, ऐसे में देश में इसपर मंथन शुरू हुआ है.
आपको बता दे की देश में जिस तरह से कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही हैं उसको लेकर तमाम राज्य अपने अपने तरफ से निर्देश जारी कर रहे हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं की देश में कोरोना के दूसरे लहर की शुरुवात हो चुकी हैं जिसको लेकर लोगों को बराबर सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही हैं।