NEWSPR डेस्क। पार्टी नेतृत्व ने पूर्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा को एनडीए की तरफ से विस अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के वरिष्ठ विधायक नंदकिशोर यादव को विधान सभा अध्यक्ष बनाये जाने की खबर थी।
बिहार में नई सरकार गठन के दिन से ही जब उन्हें न तो डिप्टी सीएम की कुर्सी दी गई और न मंत्री पद की इसके बाद चर्चा शुरू हुई कि उन्हें विधान सभा का अध्यक्ष बनाया जाएगा। अध्यक्ष के नाम पर चर्चा छेड़कर पार्टी नेतृत्व ने तमाम तरह के कयासों को खत्म करने की कोशिश की।
लेकिन होना तो कुछ और था और अंत समय में नंदकिशोर यादव का पत्ता साफ कर दिया गया और विजय सिन्हा स्पीकर पद के कैंडिडेट घोषित कर दिये गए। तब यह बात कही गई कि बीजेपी ने पिछड़ा-अति पिछड़ा समाज को प्रतिनिधित्व दे दिया। अगर अध्यक्ष का पद भी नंदकिशोर यादव को दिया जाएगा तो कोर वोटर फारवर्ड समाज के वोटर नाराज हो जायेंगे। इस तर्क के साथ नंद किशोर यादव का पत्ता काट दिया गया।