विजय कुमार सिन्हा चुने गए स्पीकर 126 वोट के साथ…

Sanjeev Shrivastava

BIG BREAKING – बिहार विधानसभा में महागठबंधन की जमकर नाराजगी सामने आए नाराजगी के बावजूद भी एनडीए उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा स्पीकर चुन लिए गए हैं.

आपको आपको बता दें कि इस चुनाव से पहले जमकर उठापटक हुई है नए स्पीकर सिन्हा लखीसराय से भाजपा विधायक है वह मंत्री भी रह चुके हैं स्पीकर के चुनाव से पहले विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ विपक्ष सांसद वेल में आ गए हैं और सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी का विरोध करने लगे 2 घंटे तक हंगामा चलता रहा प्रोटेम स्पीकर पूर्व सीएम जीता राम मांझी को बनाया गया था.

वह वॉइस वोट से स्पीकर का चुनाव करना चाहते थे लेकिन विपक्ष राजी नहीं था विपक्ष इस बात पर भी अरे हुआ थे कि जब सीएम नीतीश कुमार मंत्री अशोक चौधरी और मुकेश साहनी नई विधानसभा के सदस्य नहीं हैं तो उन्हें मतदान प्रक्रिया के दौरान सदन से बाहर किया जाए और सीक्रेट बैलट से वोटिंग कराया जाए.

विजय सिन्हा के पक्ष में 126 वोट और विरोध में 114 वोट पड़े..

आपको बता दें कि इसके बाद सदन जब दोबारा बैठा तब भी विपक्ष ने सीक्रेट वोटिंग की मांग करती रह गई प्रोटेम स्पीकर ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों को बारी-बारी से खड़ा कर वोटिंग की गिनती कराई इसके बाद प्रोटेम एनडीए प्रत्याशी विजय सिन्हा को स्पीकर घोषित कर दिया सिन्हा के पक्ष में 126 वोट और विपक्ष के पक्ष में 114 वोट पड़े

तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार ने आसन पर बैठाया मांझी ने प्रोटेम स्पीकर होने की वजह से वोट नहीं दिए जबकि बसपा के दो विधायक गैर हाजिरी रहे..

तेजस्वी यादव ने कहा 5 मिनट में तेजस्वी यादव ने वीडियो रिकॉर्डिंग कर बनाया जारी किया तेजस्वी ने कहा देश दुनिया के सामने लोकतंत्र और संविधान की हत्या हो रही है विधानसभा चुनाव में जनादेश की चोरी और स्पीकर के चुनाव में भी खुलेआम चोरी हो रही है नीतीश कुमार विधानसभा के सदस्य नहीं हैं वह विधान परिषद के सदस्य हैं दो मंत्री तो विधान परिषद के भी सदस्य नहीं है उनके कई विधायक गैर हाजिरी हैं और नेताओं को फर्जी विधायक बना कर बैठाया गया.

पटना से राजन की रिपोर्ट…

Share This Article