पटना में जहरीली हुई हवा, साँस लेने में लोगों की बढ़ी परेशानी।

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK: पटना में भीषण जाम का असर राजधानी वासियों के स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा है. अधिकतर लोगों को साँस लेने में परेशानी हो रही है. कई लोग तो इसे कोरोना का शुरुआती लक्षण मानकर घबरा जा रहे हैं. वैसे लोगों को ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. आपको बता दें कि पूरे पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 326 है. जो काफी प्रदूषित है.

मास्क का प्रयोग करें:-

पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स हर दिन बढ़ता जा रहा है. गुरुवार दोपहर यह 326 पहुंच गया. दो दिनों 100 तक बढ़ोत्तरी हुई है. डीआरएम कार्यालय दानापुर में हवा सबसे प्रदूषित हैं, यहां का इंडेक्स 409 तक पहुंच गया है. वहीं आईजीएससी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 381 है. मुरादपुर का 275, राजवंशी नगर का 310 और राजकीय विद्यालय शिकारपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 310 है. पूरे पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 326 है. प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड पटना की हवा को काफी खराब बता रहा है, और इसे सेहत के लिए जहर कहा जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि वह मास्क का प्रयोग करें.

गौरतलब है कि दीवाली के समय भी इतनी प्रदूषित हवा नहीं थी. जो राजधानी में जाम के कारण उतपन्न हुई है. इससे बचने का साधरण उपाय यही है कि मास्क का प्रयोग करें. सुबह में मॉर्निंग वॉक पर जोर दें.

Share This Article