कोरोना के प्रकोप से एक बार फिर मुश्किल में बिहार, बीते 24 घंटों में 6 लोगों की हुई मौत

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। देश भर में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा हैं। तमाम राज्यों कि सरकार लगातार इसको लेकर बहुत सतर्क हैं। बिहार में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद कोरोना संक्रमण से मौत की संख्या बढ़ कर 1,243 हो चुकी है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में अब तक सबसे ज्यादा मौत पटना में हुई हैं, 320 लोगों ने कोरोना के चपेट में आकर अपना दम तोड़ दिया। वहीं गया की बात करें तो 50 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। भागलपुर में 71 लोग और नालंदा में अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में अगर एक्टिव मरीजों की संख्या की बात की जाए तो 5,506 हो चुकी है। इसके अलावा कोरोना का रिकवरी रेट 97.10 फीसदी है।

बिहार विधानसभा चुनाव और छठ पूजा के बाद पटना में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। दिल्ली, गुजरात और राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने अन्य राज्य सरकारों को टेंशन दे दी है। जिस तरह से बिहार में संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है उससे यहां भी कोरोना के दूसरी लहर का अंदेशा है। इसी आशंका के मद्देनजर रखते हुए राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय ने बिहार के सभी जिलों को अगले 10 दिनों तक हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है। इसके तहत कई तरह के दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।

बिहार के सभी शहरों में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बिना मास्क के गाड़ी चलाने पर गाड़ी सीज हो सकती है साथ ही जुर्माने के साथ मुकदमा भी दर्ज हो सकता है। मंडी, मॉल, दुकान में बिना मास्क के लोगों के पकड़े जाने पर उन्हें बंद भी किया सकता है। अगर पहली बार बिना मास्क के पकड़े गए ताे 50 रुपए जुर्माना देना हाेगा जाे पहले से तय है पर एक बार से अधिक बिना मास्क पहने पकड़े गए तो पुलिस आईपीसी की धारा 188 यानी लाॅकडाउन के उल्लंघन के तहत केस दर्ज कर सकती हैं, साथ ही आपदा प्रबंधन की धाराओं के तहत भी केस दर्ज किया जा सकता हैं।

Share This Article