NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा सत्र के आखिरी दिन में जमकर हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने एक दूसरे पर जम कर हमला किया और इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निजी हमला करते हुए उनपर गंभीर आरोप लगाए जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार भड़क उठे और तेजस्वी यादव के बातों पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
अब इसी बीच सूबे के मुखिया के गृह जिले से एक बड़ी खबर सामने आई हैं जहां कल विधानसभा सदन में सीएम पर किए गए निजी टिप्पणी के विरोध में युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का पुतला जलाया हैं। कल हुए विवाद के बाद नालंदा में जदयू कार्यकर्ताओं के बीच खूब आक्रोश देखने को मिला जिसके बाद आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव के पुतले को जलाकर लोगों ने अपने गुस्से को जाहिर किया।
आपको बता दे की तेजस्वी यादव ने विधानसभा में नीतीश कुमार को हत्यारा बताया था साथ ही ये भी कहा की हत्यारे होने के बावजूद नीतीश चोर दरवाजे से बिहार के मुख्यमंत्री बने हुए हैं।