पुराने फॉर्म में लौटे CM नीतीश कुमार, अधिकारीयों के साथ की हाई लेवल मीटिंग।

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK: चुनाव परिणाम आने से पहले ही लोग कयास लगाने लगे थे. अगर नीतीश कुमार की सत्ता में वापसी हुई तो वो पुराने फॉर्म में लौट आएंगे, और वैसे ही काम करेंगे जैसे 2005 में किए थे. अब नीतीश कुमार की सत्ता में वापसी भी हो गई है. हलांकि वो दूसरी बात है कि उनकी सीटें कम आई हैं. फिर भी वो बिहार में एनडीए की ओर से मुखिया की भूमिका में हैं. जो लोग चुनाव से पहले कयसा लगा रहे थे. अब वो संकेत भी मिलने लगे हैं.

 

यानि नीतीश कुमार पुराने फॉर्म में लौटने की तैयारी में हैं. इसी क्रम शनिवार को नीतीश कुमार ने लॉ एंड आर्डर पर हाई लेवल मीटिंग की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताते हुए साफ शब्दों में दो टूक कहा कि सभी मुस्तैदी से काम करें. किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. सीएम ने गड़बड़ी करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं.

 

गौरतलब है कि चुनाव के समय विपक्षी भी बिहार में लॉ एंड आर्डर को लेकर नीतीश कुमार पर हमलावर थे. सत्ता पक्ष के लिए लॉ एंड ऑर्डर को मेंटनेंस रखना बड़ी चुनौती थी. ऐसे में CM उन तमाम कमियों को दूर करने में लगे हैं. जो चुनाव के समय उन्हें लोगों के बीच एहसास हुआ. अब देखना होगा कि इस हाई लेवल मीटिंग का असर क्या होता है.

Share This Article