NEWSPR DESK: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार किसानों ने अब दिल्ली को ब्लॉक करने का ऐलान कर दिया है. भारतीय किसान यूनियन क्रांतिक्रारी के अध्यक्ष सुरजीत एस फुल ने यह ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हम बुराड़ी ओपने जेल जाने के बजाय दिल्ली का घेराव करेंगे, और राजधानी के प्रमुख पांच एंट्री प्वाइंट को ब्लॉक करेंगे.
राजधानी वासियों की मुश्किलें बढ़ सकती है:-
आपको बता दें कि किसानों ने ऐसा किया तो दिल्ली में एंट्री पूरी तरह से ठप हो सकती है. राजधानी वासियों की मुश्किलें बढ़ सकती है. साथ ही किसान नेताओं ने कहा कि हमने तयय किया है कि हम किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता को अपने मंच पर बोलने की अनुमति नहीं देंगे. चाहे वो कांग्रेस, भाजपा, आप या फिर अन्य किसी भी पार्टी के क्यों न हों. हमारी समिति उन संगठनों को बोलने की अनुमति देगी जो हमारा समर्थन कर रहे हैं.
किसान अभी भी दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं:-
गौरतलब है कि हजारों किसानों ने लगातार चौथे दिन रविवार को सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर अपना प्रदर्शन जारी रखा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को किसानों से अपील की थी कि वे बुराड़ी के संत निरंकारी मैदान चले जाएं. शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए किसानों को इस मैदान की पेशकश की गई है. हलांकि किसान अभी भी दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं.
चंद्रमोहन की रिपोर्ट