अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जमकर प्रदर्शन, रेल प्रसाशन का किया पुतला दहन

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार के पूर्वी चम्पारण से एक खबर सामने आई हैं जहा जिले के नरकटियागंज के सहिद चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ट्रेन बंद होने से रेल प्रशाशन का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की।

विरोध कर रहे छात्रों की माने तो उन्होंने बताया कि स्नातक की परीक्षा एवम अन्य प्रतियोगिता की परीक्षा का समय चल रहा है और सभी परीक्षाएं बगहा, बेतिया,मोतिहारी एवम मुजफ्फरपुर जैसे केंद्रों पर हो रही है,लेकिन इंटरसिटी ट्रेन बन्द होने के कारण परीक्षार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण प्राइवेट बस से जाने को विवश है।

बस से जाने पर आर्थिक एवम मानसिक शोषण छात्रों का हो रहा है जिसके कारण विद्यार्थी परिषद रेल प्रशासन से माँग करती है कि जल्द से जल्द इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन नरकटियागंज से कराया जाए ताकि छात्रों को परेशानी का सामना नही करना पड़े। अगर रेल प्रशाशन जल्द से जल्द ट्रैन चलाने की पहल नही शुरू करती हैं तो विद्यार्थी परिषद पूरे जिले में रेल प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

Share This Article