महागठबंधन ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए कैंडिडेट नहीं उतारा, सुशील मोदी निर्विरोध चुने गए

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। सुशील कुमार मोदी राज्यसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे, लेकिन विपक्ष ने उन्हें वॉकआउट दे दिया। राज्यसभा चुनाव के नॉमिनेशन के पहले दिन बुधवार को सुशील मोदी ने, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में नामांकन भरा था। लेकिन, राजद ने महागठबंधन की ओर से सुशील कुमार मोदी के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारने की घोषणा की है।

विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में करारी शिकस्त और बड़े उलटफेर की कोई संभावना नहीं देख महागठबंधन के किसी दल के किसी नेता ने राज्यसभा चुनाव में हार का सर्टिफिकेट लेने की हिम्मत नहीं दिखाई और मोदी निर्विरोध रह गए। अब चुनाव अधिकारी नामांकन का समय खत्म होने के बाद सुशील कुमार मोदी को राज्यसभा चुनाव में जीत का सर्टिफिकेट सौंप देंगे।

राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने गुरुवार सुबह NEWSPR से फोन पर बातचीत में कहा कि बिहार सुशील कुमार मोदी से मुक्ति चाहता है और महागठबंधन इस मुक्ति की राह में रोड़ा नहीं बनना चाहता, इसलिए राज्यसभा चुनाव में उनके खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला लिया है।

NEWSPR ने विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद सबसे पहले यह जानकारी दे दी थी कि सुशील मोदी बिहार के डिप्टी CM नहीं रहेंगे और राज्यसभा के रास्ते केंद्र में मंत्री बनेंगे। राज्यसभा चुनाव में उनके खिलाफ विपक्ष ने पूर्व मंत्री श्याम रजक, शिवचंद्र राम से लेकर कांग्रेस के प्रेमचंद्र मिश्रा तक को उतरने का न्योता दिया था, लेकिन हार तय देखते हुए इसके लिए किसी ने हामी नहीं भरी।

बिहार के बाद देश का खजाना संभालना चाहेंगे छोटे मोदी

NEWSPR एक्सक्लूसिव:सुशील मोदी राज्यसभा जाएंगे

NEWSPR ने 12 दिन पहले ही दे दी थी यह खबर

केंद्र का रास्ता खुला, पर दिल में बिहार

बिहार में वित्त विभाग के अनुभव को देखते हुए सुशील कुमार मोदी की चाहत केंद्र में इसी मंत्रालय को संभालने की है, लेकिन लगभग तय है कि उन्हें कृषि या खाद्य आपूर्ति मंत्री बनाया जाएगा।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article