थाने का घेराव के बाद आगजनी, मैरिज हॉल में जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट…

Sanjeev Shrivastava

नालन्दा जिले के चंडी में बीती रात असामाजिक तत्वों ने ना केवल थाने का घेराव कर आगजनी किया बल्कि मैरिज हॉल में घुसकर लूटपाट करते हुए कई वाहनों को क्षतिग्रस्त दिया । दरअसल यह पूरा मामला चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप कुमार उत्सव गार्डन का है ।

बताया जाता है कि 1 दिन पूर्व इसी स्थल पर एक युवक शराब के नशे में मैरिज हॉल के संचालक की बाइक में टक्कर मार दी और उसके बाद वह बुरी तरह जख्मी हो गया था जिसके बाद मैरिज हाल के संचालक ने इसकी सूचना थाने को दे दिया और उसकी बाइक थाने के हवाले कर दिया गया था ।इसी से आक्रोशित भगवानपुर गांव के लोगों ने इस दुर्घटना को मारपीट की घटना को अंजाम देकर थाने में FIR करने गए जब FIR नहीं लिया गया तो इन लोगों ने आक्रोशित होकर सबसे पहले थाने के समीप हंगामा करते हुए आगजनी किया ।

उसके बाद एक सौ से अधिक हमलावर मैरिज हॉल के नजदीक पहुंचे और उसके बाद जमकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया ।इस दौरान हमलावरों ने चार बड़ी गाड़ियों बाइक समेत करीब आधा दर्जन गाड़ियों मैं तोड़फोड़ करते हुए मैरेज हाल को क्षतिग्रस्त कर दिया ।यही नहीं इन लोगों ने मैरिज हॉल के सामानों को भी तोड़फोड़ करते हुए जमकर पथराव भी किया इस दौरान हमलावरों ने काउंटर में रखे तीन लाख और घर में रखे पांच हजार भी लूट लिया । इस घटना के बाद मैरिज हॉल के संचालक में दहशत का माहौल कायम हो गया है।इस मामले में दोनो तरफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

वही मैरिज हॉल के संचालक गौतम कुमार ने कहा कि जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है उससे मैं काफी डरा सहमा हुआ हूं असामाजिक तत्वों ने देर रात जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया है और काउंटर में रखे 3 लाख कैश और घर में रखे 5 हजाड़ कैश लेकर फरार हो गया यह सारे असामाजिक तत्व चंडी और भगवानपुर के रहने वाले हैं एक का एक डेढ़ सौ लोग हमला बोल दिए.

यही नही मैरिज हॉल को भी जमकर तहस-नहस कर दिए हैं यहां तक कि यह लोग थाने के भी सामने जमकर हंगामा और आगजनी किए हैं.

Share This Article