NEWSPR डेस्क। बिहार में आपराधिक घटना कम होने का नाम नहीं ले रही। हर दिन नए नए आपराधिक घटनाएं सामने आती रहती हैं। और इस वक़्त सिवान से एक खबर सामने आ रही हैं जहां शहर के जीबी नगर थाना क्षेत्र में एक छात्र को बेख़ौफ़ अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी।
ख़बरों के मुताबिक़ बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद इस घटना से इलाके में ख़ौफ़ का माहौल कायम हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक युवक जीबी नगर क्षेत्र के बसिलपुर गांव के स्व. डॉ. आफाक अली के पुत्र असगर अली बताया जा रहा हैं। उधर घटना के बाद सिवान पुलिस जांच में जुटी हुई हैं।
आपको बता दे कि दो दिन पहले पटना से लौट रहे छात्र को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया था। और उसके पैर में गोली मारकर लैपटॉप ओर मोबाइल को छीन लिया था। अब देखना यह होगा कि सिवान पुलिस कब तक अपराधियों पर लगाम लगाती हैं।