मुंंबई में सिलेंडर ब्लास्ट तो अहमदाबाद में 20 दुकानें जलकर खाक, जाने अब बेंगलुरू में क्या हुआ

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। रविवार की सुबह हादसों भरी रही। मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरू से अलग अलग हादसों की सूचना मिली। मुंबई में सिलेंडर ब्लास्ट में सोलह लोग जख्मी हो गए। वहीं गुजरात में अहमदाबाद में 20 दुकानों जलकर राख हो गईं। वहीं बेंगलुरू में एक सिनेमा हॉल के गार्ड की इसी बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई। कहा जा रहा है कि गार्ड सिनेमा हॉल का पोस्टर बदल रहा था। हालांकि मालिक का कहना है कि पोस्टर बदलना उसका काम नहीं था। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और आगे की जांच की जा रही है।

रविवार सुबह मुंबई के लालबाग इलाके की एक इमारत में सिलेंडर ब्लास्ट होने से कम से कम 16 लोग घायल हो गए। यह घटना गणेश गली में साराभाई बिल्डिंग (G + 4) की दूसरी मंजिल पर सुबह 7.23 बजे हुई। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कहा कि दो फायर टेंडर और दो टैंकर मौके पर मौजूद हैं। 12 लोगों को किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि चार को ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया है। अब स्थिति काबू में है।

अहमदाबाद के बापूनगर इलाके में श्याम शिखर कॉम्प्लेक्स में लगभग 20 दुकानों में आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारी राजेश भट्ट ने बताया कि जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का खुलासा हो सकता है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। दुकानदारों का कहना है कि उनका करोड़ों का नुकसान हुआ है। बहरहाल, अच्छी बात यह रही कि किसी इन्सान की जान नहीं गई। केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Share This Article