NEWSPR डेस्क। पटना- बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. पर इसके बावजूद भी राज्य के कई हिस्सों से अवैध रूप से शराब बिक्री के मामले सामने आते रहे है. शराबबंदी कानून को सुचारु रूप से पालन नहीं कराये जाने को लेकर पुलिस मुख्यालय ने बड़ा कदम उठाया है. जहां दो थानेदारों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया है. मुख्यालय ने इन्हें ससपेंड कर दिया है. इतना ही नहीं दो DSP को भी कारण बताओ नोटिस भेजा गया है.
बिहार पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक काम में लापरवाही बरतने को लेकर रोहतास के मुफ्फसिल थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा कैमूर जिले कुदरा थानाध्यक्ष शक्ति कुमार सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है. इनके साथ कुदरा के महाल चौकीदार रामसकल राम को भी निलंबित किया गया है.
पुलिस मुख्यालय की ओर से शराबबंदी कानून में लापरवाही को लेकर मोहनिया के डीएसपी और सासाराम के डीएसपी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. सरकार ने उन्हें शो-कॉज नोटिस भेजकर जवाब माँगा है.