पीएम मोदी देंगे बेरोजगारों को सौगात, आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना पर जल्द ही लग सकती है मुहर

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। लॉक डाउन के बाद से देश में बेरोजगारी का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। देश में रोजगार का मुद्दा काफी अहम है. बेरोजगारों, राजनीतिक दलों की ओर से लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रोजगार का मुद्दा उठाया जाता रहा है.

वहीं कोरोना काल में कई लोगों के काम-धंधे ठप पड़े हैं, जिसके कारण कई लोगों को अपने रोजगार से भी हाथ धोना पड़ा है. हालांकि अब बेरोजगारों को मोदी सरकार सौगात दे सकती है. केंद्र सरकार की ओर से नई रोजगार स्कीम पर मुहर लगाई जा सकती है.

मोदी कैबिनेट की आज अहम बैठक हो रही है. इस बैठक में मोदी सरकार किसानों के मुद्दों पर भी कोई फैसला ले सकती है. इसके साथ ही रोजगार मुहैया करवाने के लिए भी सरकार कदम उठा सकती है. इसके लिए मोदी सरकार कैबिनेट की बैठक में रोजगार स्कीम पर मुहर लगा सकती है. कोरोना काल को देखते हुए कैबिनेट की ओर से रोजगार की नई स्कीम लाने पर चर्चा की जा रही है.

कोरोना काल में रोजगार घटे:-

यह कहा जा रहा था कि देश में कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के कारण लाखों-करोड़ों लोगों को अपना रोजगार गंवाना पड़ा है. लोगों की आमदनी भी घट गई है. कोरोना काल में कई लोग बेरोजगार हो गए हैं. इसको ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार नई रोजगार स्कीम लाने पर विचार कर रही है. श्रम मंत्रालय की ओर से इसका प्रस्ताव दिया गया है.

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना:-

वहीं हाल ही में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी रोजगार की नई स्कीम की जानकारी दे चुकी हैं. इस योजना का नाम आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना होगा. इसके तहत नई नौकरियों के लिए सरकार कुछ छूट दे सकती है ताकि कंपनियां ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दे सके. अब माना जा रहा है कि इस स्कीम पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है.

Share This Article