पति ने पत्नी से झगड़ा करके पैदल 450 किलोमीटर दूर निकल गया, गुस्से में पता नहीं चला…

Sanjeev Shrivastava

NEWS PR DESK – पति-पत्नी झगड़े के बाद अक्सर गुस्सा को शांत करने के लिए एक दूसरे से अलग हो जाते हैं अलग यानी कहीं हट कर बैठ जाते हैं शांति से और इस शांति को पाने के लिए पड़ोस के पार्क या मोहल्ले या अपने दोस्तों के साथ गुस्सा खत्म करने को लेकर बैठते हैं और बातचीत करते हैं.

ऐसा ही एक मामला सामने आया है इटली का एक शख्स गुस्सा उतारने के लिए अपने घर से पैदल 450 किलोमीटर दूर आ गया वह करीब 1 सप्ताह तक घर नहीं गया कोमो शहर में रहने वाला यह व्यक्ति करीब 450 किलोमीटर दूर एडिएटिक तट के कस्बे फानो जा पहुंचा.

पुलिस ने उसे देर रात करीब 2 बजे लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया उस पर करीब 35,700 जुर्माना भी लगा पुलिस को उसके इस करना में पर यकीन नहीं हुआ हालांकि उसकी आईडी जांचने और नजदीकी पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के बाद पता चला कि पत्नी ने 1 सप्ताह पूर्व उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाई थी.

वही जब पुलिस ने पूछताछ किया तो युवक ने बताया पत्नी से झगड़े होने के बाद मैं पैदल ही निकल गया और मुझे यह नहीं पता चल पाया कि मैं इतना दूर कैसे पहुंच गया आपको बता दें कि इटली में कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा हुआ है.

TAGGED:
Share This Article