पुलिस की बड़ी लापरवाही, लम्बे समय से नदी किनारे पड़े शव कि नहीं की गई कार्रवाई, अब बन रहा चील-कौवों का भोजन

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार के सहरसा से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही। घटना सहरसा जिले के बनमा ईटहरी ओपी के सुगमा पुल के निकट तिलावे नदी की हैं जहां एक अज्ञात शव नदी किनारे काफी लम्बे समय से पड़ा हुआ है।

हालत ये है कि पुलिस ने सूचना पाने के बाद भी शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करना जरूरी नहीं समझा. ऐसे में नदी किनारे पड़ा शव चील-कौवों का भोजन बन रहा है, जिससे आसपास के इलाके के लोग परेशान हैं.

क्या है मामला:-

मिली जानकारी अनुसार सहरसा जिले के बनमा ईटहरी ओपी के सुगमा पुल के निकट तिलावे नदी में अज्ञात शव होने की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा तीन दिन पूर्व दी गई थी, जिसके बाद पुलिस आई और शव देखकर चली गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने या फिर शव को नदी से बाहर निकालने की जहमत तक नहीं उठाई.

ऐसे में अब शव चील्ह-कौवे का निवाला बन रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो अज्ञात शव तीन दिन से पड़ा है. जब पुलिस को जानकारी दी गई तो बनमा ओपी की पुलिस आई और शव देखकर चली चली गई. पुलिस तीन दिन से यही कर रही है. शव से अब बदबू आ रही है. ऐसे में लोगों काफी परेशानी हो रही है.

Share This Article