NEWSPR DESK: अगर कोई इमरजेंसी नहीं है तो शुक्रवार को अस्पताल के ओपीडी में नहीं जाएं, इस दिन डॉक्टरों की हड़ताल है. प्रदेश के लगभग 35 हजार डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. वे इमरजेंसी और कोरोना जांच के साथ संक्रमितों के इलाज का ही काम देखेंगे अन्य किसी चिकित्सकीय सेवा में भाग नहीं लेंगे.
मरीजों के इलाज पर हड़ताल का असर
आपको बता दें कि एक अनुमान के मुताबिक पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) के OPD में रोज औसतन 2000 मरीज इलाज के लिए आते हैं. पटना के अन्य सरकारी अस्पतालों के OPD मिलाकर कुल पांच हजार मरीजों के इलाज पर हड़ताल का असर पड़ेगा.
सुबह 6 से शाम 6 बजे तक हड़ताल
शुक्रवार को हड़ताल है और शनिवार को एक दिन OPD होगा, फिर रविवार को OPD बंद रहेगा. सोमवार से ही OPD व्यवस्थित तरीके से चल पाएगा. गौरतलब है कि आयुर्वेद के डॉक्टरों को सर्जरी करने का अधिकार मिलने के बाद एलोपैथी के डॉक्टरों ने हड़ताल का फैसला किया है. शुक्रवार को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक राज्य के लगभग सभी एलोपैथी के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे.