NEWSPR डेस्क। जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित बिछवे गांव में महिला सिपाही के पति ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और सरेआम हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया। आरोप है कि महिला सिपाही के पति ने युवक से एक माह पूर्व 1 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी और रकम नहीं देने पर सोमवार देर रात गांव में आयोजित एक साइकिल सर्कस में सरेआम उसके सीने में गोली दाग दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान दशरथ मांझी के पुत्र प्रवीण महतो (23) के रूप में हुई है।
इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार सुबह सिकंदरा-जमुई NH-333A को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हत्यारा महिला सिपाही का पति है, इसलिए पुलिस गंभीरता से इस मामले को नहीं ले नहीं ले रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है। सिकंदरा थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि आरोपी रंजीत यादव की पत्नी बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है। पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
मृतक के पिता दशरथ महतो ने बताया कि प्रवीण राजस्थान में काम करता था। लॉकडाउन में काम-काज ठप हुआ तो गांव आ गया। एक माह पूर्व गांव के ही रंजीत यादव ने उससे एक लाख रुपए रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।
इसको लेकर बार-बार कहासुनी भी होती रहती थी। प्रवीण अपने चचेरे भाई के साथ रात को गांव में आयोजित एक साइकिल सर्कस देखने गया था। वहां रंजीत यादव भी मौजूद था। इसी दौरान रंजीत का किसी से विवाद हुआ। हंगामा सुनकर प्रवीण बीच-बचाव करने गया। इसी दौरान रंजीत ने उसे गोली मार दी और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया।