पटना पुलिस की गुंडागर्दी : पैसा नहीं देने पर ट्रक ऑनर को डंडे से मारकर सिर फोड़ा, बिना पैसे लिए तो पुलिस वाले जाने ही नहीं देते साहब !

Sanjeev Shrivastava

बिहार में आम जनता की सुरक्षा सीएम नीतीश कुमार के कथनानुसार पहली प्राथमिकता है। लेकिन सूबे में पुलिस कर्मियों की वजह से लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ती है। एक तरफ अपराधियों का खौफ तो वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मीयों का डर। जमीनी स्तर पर काम करने वाल पुलिस कर्मी अपनी कार्रवाई की वजह से हमेशा आमलोगों की आंखों में किरकिरी बने रहते हैं। खास कर टोल नाकों पर गुजरने वाले बड़े वाहनों के साथ तो आए दिन झड़प देखने को मिलता है, जहां एक ताजा मामला बिहटा थाना इलाके की है।

ट्रक चालको ने कहा कि वसूली में मनमाना पैसा नहीं देने पर पुलिस पिटाई तक कर देती है।घटना पटना के बिहटा थाना इलाके की है, जहां रजरप्पा मंदिर से ट्रक का पूजा करा कर अपने घर लौट रहे चालक को बिहटा थाना के पुलिस कर्मिीयों ने महज इसलिए पीटा क्योंकि उन्होंने 500 रुपए नहीं दिए। ट्रक मालिक व चालक का ये आरोप है कि वो अपनी ट्रक का पूजा कर घर लौट रहे थे और नाके पर उनसे पैसे की डिमांड की गई।

उन्होंने ये भी कहा कि ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी पुलिस इस तरह की हरकत करती आई है। ट्रक चालकों के मुताबिक बिहटा चौक पर कुछ पुलिस कर्मी द्वारा 500 रुपए की मांग गई थी। जो नहीं देने पर पहले चालक को पीटा गया। उसके बाद ट्रक ओनर एवं बीच-बचाव करने आई महिला को भी पीटा गया। जिसमें ट्रक ऑनर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं जख़्मी व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल रेफर करा दिया गया है।

जहां इलाज जारी है। वहीं जख़्मी व्यक्ति की पहचान बिहटा के दौलतपुरा निवाशी स्व कृष्णा राय के पुत्र दिलप कुमार के रूप में किया जा रहा है। इधर, पुलिस की हिमाकत देखकर ट्रक में मौजूद चालक के परिजनों ने अपना आपा खो दिया और पुलिस से उलझ पड़े। महिलाओं में गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने वर्दी धारी को बीच रोड पर ही थप्पड़ मार दिया। महिलाओं ने कहा कि ये हमें हमेशा परेशान करते हैं इसलिए हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द पुलिस कर्मी को स्पेंड करें।

Share This Article