NEWSPR डेस्क। बिहार में बढ़ते अपराध को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ दिनों पहले ही अधिकारीयों के साथ हाई लेवल मीटिंग किया था. इसके बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से एसपी और पुलिस अधिकारियों को रात्रि गश्ती करने का निर्देश दिया गया था. जिससे अपराधियों पर नकेल कसी जा सके.
इसी कड़ी में कई जगहों पर पुलिस की ओर से वाहन जांच की जा रही है. इस दौरान गोपालगंज में अवैध हथियारों के साथ पुलिस ने एक होम्योपैथ डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 2 देशी कट्टा और 5 जिन्दा कारतूस बरामद किया है.
मिली जानकारी के अनुसार मीरगंज के सबैया के पास उसे गिरफ्तार किया गया है. जहाँ हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी है. बताया जा रहा है की डॉक्टर मीरगंज के बड़कागाँव का रहनेवाला है, जो इलाके में हथियारों की सप्लाई करता है.