NEWSPR DESK- अररिया के रमई पंचायत मधुरा गांव में बिजली का करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी।बिजली विभाग के लापरवाही के कारण खेत मे गड़े बिजली के खंभे में करंट आने से वही खेत मे पटवन करने के दौरान यह हादसा हुआ।
खेतो में पटवन के दौरान वहां खेतो में खेल रहे एक बच्चे को पहले करंट लगा जिसे बचाने के लिए गयी उसकी माँ भी खेत मे करंट की चपेट में आ गयी तभी उनकी चीख सुन बच्चे के दादा भी उन्हें बचाने पहुँचे और करंट की चपेट में आने से उनकी भी मौत हो गयी।
घटना के बाद से पीड़ित परिवार के घर मातम छाया हुआ है साथ ही बिजली विभाग को लेकर लोगो मे काफी आक्रोश देखा जा रहा है।घटना के बाद स्थानीय लोगो ने पास के ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति बंद की और उसके बाद तीनों की लाशों को खेत से बाहर निकाला गया।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है की खेतो के बीच से बिजली का खम्बा गया है जिसमे नंगा तार लटका हुआ है जिससे करंट खेतो में फैला और एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत हो गयी। बिजली विभाग की लापरवाही से खेतों में पटवन कर रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी हैं।