बड़ी खबर: 4 जनवरी से खुलेंगे बिहार में स्कूल और कोचिंग संस्थान।

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK: निजी स्कूल और कोचिंग संचालकों के लिए राहत भरी खबर है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार कोचिंग संस्थानों के साथ स्कूलों को खोलने की तैयारी पूरी कर ली है. कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण बीते मार्च से ही बिहार में स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद पड़े हैं.

हलांकि अब राज्य सरकार उच्च स्तरीय बैठक के बाद फेजवाइज खोलने की अनुमति दे दी है. इसकी शुरुआत 4 जनवरी से होगी. जिसके तहत शुरुआती दौर में उच्च कक्षाओं के लिए स्कूल कॉलेज खुलेंगे. फिर राज्य सरकार वायरस के संक्रमण को देखते हुए इसकी समीक्षा करेगी, और 18 जनवरी के बाद 1 से 8 तक के स्कूल भी खोलने की अनुमति दी जा सकती है.

आपको बता दें कि शुक्रवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में राज्य आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में कुछ शर्तों के साथ स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को खोलने का फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि निजी शिक्षक कोचिंग संस्थानों के बंद होने से सड़क पर आ गए हैं. उनके सामने अब भूखमरी की भी समस्या उतपन्न होने लगी है. वो लगातार सरकार से कोचिंग संस्थानों को खोलने की मांग भी कर रहे थे. सरकार के इस फैसले से उन्हें अब राहत मिलने की संभावना बढ़ी है.

Share This Article