NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपराध के मामले में सरकार को घेरने में लगे हैं, और सोशल मीडिया के जरिए तेजस्वी आए दिन नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं. वही 8 दिसंबर को तीन नए कृषि कानून बिल के खिलाफ तेजस्वी यादव ने भारत बंद का ऐलान किया था. जिसके बाद से नेता प्रतिपक्ष बिहार की राजनीति से गायब थे.
हालांकी 8 दिसंबर को भारत बंद के दौरान जरुर सराकार को घेरने के लिए भारत बंद में शामिल हुए थे. लेकिन उसके बाद से नेता प्रतिपक्ष बिहार कि राजनीति से गायब हो गए थे. इस दौरान भी तेजस्वी सोशल मीडिया के जरिये सरकार को घेरने में लगे थे, और इधर तेजस्वी के हमले का जवाब नीतीश की सेना भी देने में लगी थी. कोई ऐसा मौका नहीं है, जिस दौरान तेजस्वी यादव पर हमला करने से चूक जाएं.
इधर, जब तेजस्वी बीते शनिवार को अपने पिता लालू प्रसाद से रांची मिलने के बाद पटाना पहुचें हैं तो जदयू के नेता नीरज कुमार ने चुटकी लेते हुए अपने कविता वाले अंदाज में हमला बोला है. नीरज कुमार ने एक के बाद एक ट्वीट में कविता वाले अंदाज में तेजस्वी के साथ-साथ उनके पिता लालू प्रसाद पर भी तंज कसा है. जदयू नेता नीरज कुमार ने ट्वीटर पर कविता को कुछ इस तरह से बयां किया है.
जिनके दर्शन के चक्कर में महागठबंधन के सुरमों का जूता घिसा राता-राती भाग कर आये मचिया मैन 420 सुशासन की सरकार में दिन बराबर रात सुरक्षा की गारंटी फुल है, जब भी लौटो आप