NEWS PR DESK: प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने विपक्ष को करारा जवाब दिया है. एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है कि बिहार में इहो बा. ये कोई और तस्वीर नहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर है. जो कल ही ग्लास ब्रिज के निरीक्षण के दौरान ली गई थी. मांझी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि “बिहार में का बा” पूछने वाला सब ई देखा…बिहार में ईहो बा.. अब मत पूछिहा कि बिहार में का बा.. काहे कि एहिजा न्याय के साथ विकास बा…एहिजा सुशासन के सरकार बा…एहिजा सबके मान-सम्मान बा.
आपको बता दें कि बिहार के नालंदा में पहला ग्लास ब्रिज बनकर तैयार हो गया है. शीशे का ये ब्रिज इतना शानदार है कि कोई भी इसे देखता रह जाए. यही वजह है कि इस ब्रिज की पूरे देश में चर्चा है. साथ ही ट्वीट के जरिए सियासत तेज हो गई है.
गौरतलब है कि वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस ब्रिज को जंगल सफारी के अंदर बनाया गया है. इसे 500 एकड़ वन क्षेत्र में फैले सफारी का मुख्य द्वार काफी आकर्षक बनाया गया है.