राज्य में फिर से लगा कर्फ्यू, विदेश से आए लोगों को किया जा रहा है क्वारंटीन।

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK: भारत में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरती जा रही है. बाहर से आए हुए भारतीय व विदेशी मूल के नागरिकों को फिर से क्वारंटीन करने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी क्रम में ब्रिटेन से भारत आए हुए सभी यात्रियों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन सेंटर में रखने की पूरी तैयारी भी है.

जो लोग सोमवार के दिन भारत पहुंचे उन सभी को पीपीई किट पहनाकर बृहन्मुंबई महानगर पालिका के कर्मचारी व बस ड्राइवर एयरपोर्ट से क्वारंटीन सेंटर ले गए. जहां उन्हें देख रेख में रखने के बाद कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार घर जाने का आदेश दिया जायेगा. आपको बता दें कि अब तक दो फ्लाइट मुंबई एयरपोर्ट पर ब्रिटेन से लैंडिंग कर चुकी है.

जबकि 3 फ्लाइट्स और आने वाली है. जो देर शाम तक मुंबई पहुंच जाएगी. जिसे लेकर बृहन्मुंबई महानगरपालिका के कमिश्नर इकबाल चहल ने पहले ही प्रोटोकॉल जारी कर सुरक्षा के पुख्ते इंतजामात कर चुके हैं. तो वही दूसरी ओर रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक राज्य में फिर से नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है.

Share This Article