NEWSPR DESK: सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का शराबबंदी कानून राज्य के DGP के लिए महज एक आइटम है. ये हम नहीं बल्कि उन्होंने खुद ही मीडिया के सामने इस कानून को आइटम बता दिया है. दरअसल मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सोमवार को यानि 21 दिसंबर को पूरे राज्य में शराबबंदी को लेकर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें थानेदार से लेकर राज्य के DGP तक को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई गई. शपथ लेने के बाद जब DGP संजीव कुमार सिंघल मीडिया के सामने रूबरू हुए तो कुछ अटपटा बयान दे दिया.
एसके सिंघल ने कहा, ” शराबबंदी को कानूनी दृष्टिकोण से अनुपालन करवाना है. वो हमारा बहुत ही टॉप क्लास का आइटम है. समय-समय पर उसको अपने अंदर इम्फोर्स करना जरूरी है. ताकी जो अत्यधिक महत्वपूर्ण काम है उसे हम भूल न जाएं और जो इस मिशन को लागू करने के लिए अपेक्षित कार्रवाई है, वो कार्रवाई हम लगातार नियमानुसार करते रहेंगे.”