NEWS PR DESK: बिहार के पर्यटकों के लिए एकबार फिर खुशखबरी है. जो लोग राजधानी पटना से बाहर कुछ हैरतंगेज अंदाज में बड़ा दिन और जनवरी महीने को सेलिब्रेट करना चाहते थे. अब पटना में भी रहकर कर सकते हैं. जी हां आपने सही पढ़ा, बिल्कुल आप गंगा के बीचोंबीच जश्न मना सकते हैं. इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है.
8 महीने से पर्यटक कर रहे थे इंतजार:-
कोरोना संक्रमण के कारण बीते 8 महीने से पर्यटक नवका विहार पर सैर नहीं कर पाए थे. अब पर्यटकों के लिए गांधी घाट खोल दिया गया है. जिसे लेकर उनके मन में भी काफी उत्सुक्ता है. खोलने के साथ ही सैर करने के लिए एक दिन में लगभग 126 लोग घाट पर पहुंचे, और सैर का लुत्फ उठाया.
एमवी कौटिलया जहाज के कैप्टन सिद्धार्थ शंकर राय ने बताया कि सोमवार से नवका विहार की शुरुआत की गई है. लोगों की काफी अच्छी रिस्पॉन्स मिल रही है. पर्यटक सैर करने के लिए आ रहे हैं.
अजय शंकर चौधरी लस्कर सह इलेक्ट्रिशियन ने बताया कि 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक सैर करने के लिए 150 रुपये चार्ज रखे गए हैं. फिर 3 जनवरी से पर्यटकों से पहले जैसे 100 रुपए लिए जाएंगे. उन्होंने आगे बताया कि जहाज पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजामात किए गए हैं. बिना मास्क जहाज पर नो एंट्री है.
पार्टी के लिए भी बुक कर सकते हैं जहाज:-
जो लोग पार्टी फंक्शन जहाज पर एंजॉय करना चाहते हैं, तो दिए हुए नंबर पर कॉल कर के जानकारी ले सकते हैं 8544418337, 7782965822, 8544418364,
रेट चार्ट:-
रेट चार्ट के बारे में चेतन कुमार ने बताया कि एकबार में कुल 30 लोग ही जहाज में सवार होकर नवका विहार का लुत्फ ले सकते हैं. जहाज को जो लोग अलग से पार्टी के लिए डेकोरेट करना चाहते हैं, तो वो भी सुविधा उपलब्ध है.
विवरण- दर- समय
30 व्यक्ति- 2950- 1 घण्टा
” 5900 2 घण्टा
” 8260 3 घण्टा
” 10620 4 घण्टा
” 14160 6 घण्टा
काफी खुश हैं पर्यटक:-
नवका बिहार का सैर करने वाले पर्यटक नवका विहार खुलने से काफी खुश दिखें. छपरा से नौका विहार का सैर करने पटना आने वाले पर्यटक पंकज कुमार ने बताया कि लंबे अरसे से हमलोगों को इंतजार था. खुलने से काफी अच्छा लग रहा है. वही पर्यटक अभिषेक श्रीवास्तव ने नवका विहार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पर्यटन के क्षेत्र में विकास करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.
पटना से चन्द्रमोहन की रिर्पोट