NEWSPR DESK: देश में जनवरी-फरवरी महीने में CBSE बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कहा कि मौजूदा कोरोना के हालात को देखते हुए 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फिलहाल जनवरी- फरवरी में कराने की कोई योजना नहीं है.
आचार्य देवो भव: Interacting with teachers on upcoming board exams. #EducationMinisterGoesLive @EduMinOfIndia @SanjayDhotreMP @PIB_India @MIB_India @DDNewslive https://t.co/SSNzSkkV4f
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 22, 2020
हालांकि, शिक्षा मंत्री ने यह साफ किया कि परीक्षाएं फरवरी के बाद कराई जाएंगी. कोरोना हालात को देखते हुए जल्द ही परीक्षा की तारीखें जारी की जाएगी. गौरतलब है कि लाइव वेबिनार के दौरान ही शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों की सराहना करते हुए पूरी जानकारी दी है.